आधी रात नाबालिक युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पाली थाना पहुंचे, उल्टे बाप बेटा को पुलिस ने भेजा जेल-गोंगपा करेगी घेराव।

(अशोक कुमार उइके संवाददाता द्वारा )

पाली/कोरबा, छत्तीसगढ़ गोंडवाना उदय/GCG NEWS 11 जून 2022, यूँ तो लोगों को भरोषा था, कि आजादी के बाद न्याय मिलेगा। पर निकला उल्टा,ऐसे ही मामले छत्तीसगढ राज्य के कोरबा जिला स्थित पाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर ग्राम पंचायत मादन है,वहीं का है,सूत्रों के अनुसार हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि एक  युवक जो 25 अप्रैल 2022को पीड़िता के आधी रात जब सब सो चूके थे इसी बीच घर घुस कर पीड़िता के विस्तर में जाकर अश्लील हरकत कर रहा था कि अचानक पीड़िता के माँ सोनिया  देख ली और चिल्लाने लगी तब पीड़िता के पिता विश्राम मराबी और बडा भाई द्वारा युवक सुनील यादव साथी जतिन को पकड़ लिये, इस बीच अश्लील हरकत करने वाले उल्टे पिता पुत्र को पिटाई कर भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट लिखाने पिता पुत्र जब पाली थाना पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर दोनो नि:सहाय आदिवासी पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज देने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तक कि पीड़िता की मां सोनिया बाई कोरबा विशेष थाना में रिपोर्ट लिखाने गई थी,बावजूद भी दो माह के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे अपराधियों की हौसला बुलंद है।आये दिन पीड़िता  परिवार को धमकाते रहने की जानकारी है। गौरतलब पिता पुत्र जेल में होने के कारण पीड़ित परिवार की  पारिस्थिती वेहद खराब होने की जानकारी है। यहां तक चिंता में आंसू  बहाने से पीड़िता की माँ जिसकी आंख की रोशनी भी धुँधलाहट में बदल गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न्याय की मांग को लेकर जन आंदोलन की चेतावनी दी