(डी.पी. एस. मरकाम जिला ब्यूरो चीफ )रामानुजनगर /सूरजपुर /छत्तीसगढ़ 17अक्टूबर 2021 GCG NEWS ब्लॉक स्तरीय करमा नृत्य प्रतियोगिताा का आयोजन ग्राम पंचायत दवना में जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह, इडियन पिपुल्स आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ सिंह मरकाम धर्मिक पुजारी शिव भजन सिंह पोर्ते के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। जिसमें अंचल के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। जैसा कि यह करमा नृत्य आदिवासियों का परम्परा गत सांस्कृतिक कार्यक्रम है। जो प्रतिवर्ष जगह जगह मनाया जाता है। इस करमा नृत्य कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम 60 वर्ष से उपर के लोगों ने करमा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम का शान बढ़ाया था। इस अवसर पर क्षेत्र के सरपंच दवना मनबसीय सिंह पटना सरपंच विमला सिंह रामपुर सरपंच वीरेन्द सिंह, शिक्षक नंद कुमार, चंद्रविजय सिंह, मुनिप प्रताप सिंह, शिवनारायण सिंह, मनबाहल सिंह, मिथलेश मराबी एवं ग्राम पंचायत दवना के समिति, सोन साय सिंह, गिरधारी सिंह, राजलाल सिंह, कलम सिंह, विजय सिंह, सुख देव सिंह, जवहिर सिंह, भुनेश्वर सिंह एवं ग्राम पंचायत दवना के पंच सरपंच एवं जनपद स्तर के सभी जन प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया