रानी अटारी कोल परियोजना की उपेक्षा को लेकर जनपद पंचायत सदस्य दीपक उदय के नेतृत्व में किया सड़क जाम। प्रबंधन एक माह भीतर सड़क निर्माण कार्य की लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला रास्ता।

 

 

 

 

अमित कुमार उदय ब्यूरो चीफ

कोरबा GCG NEWS 18 अक्टूबर 2021 जैसा कि रानीअटारी, जर्जर मार्ग से त्रस्त होकर जनपद सदस्य दीपक कुमार उदय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,रानीअटारी सब एरिया के प्रबंधक के द्वारा एक महिने के भीतर कोरबी,सरमा, मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिया आश्वासन। जानकारी के मुताबिक साढ़े तीन करोड़ की लागत से होगा सड़क निर्माण। नियमित रूप से प्रतिदिन कोरबी, रानीअटारी, मार्ग मे होगी पानी तराई। जिले के सुदूर वनांचल एवं विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एस ई सी एल रानी अटारी परियोजना के विजय वेस्ट,भूमि गत खदान पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है, जिसमें प्रतिदिन दोनों कोल माइन से सैकड़ों कोयला लोड वाहन रोड सेल के माध्यम से 24 घंटे अपने नियमित स्थानों पर जाने के लिए रवाना होते हैं, जहां मार्ग में पड़ने वाले घनी आबादी वाले गांव बीजा डांड,तनेरा,सरमा, सहित ग्राम कोरबी,के बीच 22 किलो मीटर का सफर करना राहगीरों को बड़े बड़े जान लेवा गड्डे एवं भारी भरकम धुल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है,तथा आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है,जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीच-बीच में एसईसीएल प्रबंधन रानी अटारी को गुब्बारे युक्त धूल एवं मार्ग में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे से भी अवगत कराते आ रहे थे लेकिन प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी,
जिस पर स्थानीय ग्राम पंचायत शर्मा निवासी जनपद सदस्य दीपक उदय, ने उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन दे कर दिनांक 18 अक्टूबर सोमवार को ग्राम शर्मा के तिराहे पर जनपद सदस्य उदय के नेतृत्व में चक्का जाम कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मार्ग में बैठ गए मौके पर पुर्व से तैनात कोरबी,पसान, पुलिस भी डटी रहीं, तथा एस ई सी एल रानी अटारी के उप महा प्रबंधक उमेश शर्मा, भी मौजूद थे साढ़े तीन घंटे चली चक्का जाम स्थल पर पोड़ी उपरोड़ा जनपद उपाध्यक्ष पति प्रकाश जाखड़,मगल ओडाली जलके सरपंच,सरमा सरपंच बिमला कुरुम,हेम लता मरकाम सरपंच पनगवा,तनेरा सरपंच अशोक कुरुम, चोटिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, राकेश जायसवाल, संतोष गुप्ता,शिव कुमार उईके उप सरपंच सरमा,धरम यादव जलके, सरपंच पति धरम पाल पनगवा, अशोक रजक पच,शिव शंकर राजवाड़े,राजू यादव,शीष पाल सिंह सहकारी समिति मर्यादित कोरबी अध्यक्ष, नागेंद्र सिंह, गीता मार्को जनपद सदस्य, अंगद आयम, ओम प्रकाश, विजय रजक, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, भीम सिंह, भारत सिंह सरपंच पति सरमा, राजकुमार पुलस्त्य, राम कुमार कमलेश मानिकपुरी, गगन केसरवानी, संत श्याम, अमरनाथ केसरवानी, सहित क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार के के लहरे, बागों थाना प्रभारी राजेश पटेल,व पसान थाना प्रभारी राठौर,नायब तहसीलदार पसान साहू, एवं चिरमिरी जी एम कार्यालय से आए सिविल विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रभाकर गोलाईत, एवं सिविल इंजीनियर ऐ के राठौर,के द्वारा अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर तत्काल मौके पर ही बताया गया कि वक्त जर्जर सड़क कोरबी रानी अटारी मार्ग की नव निर्माण ग्राम शर्मा से कोर बी तक 4 किलोमीटर की कुल लागत 3:30 करोड़ रुपए से 1 माह के भीतर निर्माण कार्य कराया जाने का आश्वासन दिया गया तथा ग्राम शर्मा से रानी अटारी 18 किलोमीटर मार्ग की साइड पेचिग शीघ्र कराने के पश्चात प्रतिदिन नियमित रूप से रानी अटारी कोरबी सड़क मार्ग में टैंकर से पानी सिंचाई कराई जाएगी, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की जानकारी मौखिक रूप से दी गई है।