(राधाकुमारी श्यामले संवाददाता द्वारा)
वाड्रपनगर/बलरामपुर छत्तीसगढ़ 17अक्टूबर 2021 प्रदेश के उतरी सरहदी इलाका बलरामपुर जिले के वाड्रप नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम सुरसा में ब्लॉक स्तरीय करमा नृत्य प्रतियोगिताा का आयोजन युवा नेता राम देवसिंह के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें अंचल के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। जैसा कि यह करमा नृत्य आदिवासियों का परम्परा गत सांस्कृतिक कार्यक्रम है। जो प्रतिवर्ष जगह जगह मनाया जाता है। इस करमा नृत्य कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम 60 वर्ष से उपर के लोगों ने करमा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम का शान बढ़ाया था। इस अवसर पर क्षेत्र के पंच सरपंच एवं जनपद स्तर के सभी जन प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया।