सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पस्ता में आयोजित जनसंवाद शिविर,सैकडो लोगो का जनसमस्याओ का हुआ समाधान

(छ्त्रपाल मरावी संभाग ब्यूरो चीफ) सूरजपुर छत्तीसगढ़ GCG NEWS
ब्लॉक रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पस्ता में दिनाँक-17सितम्बर 2021को जिला सूरजपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह के पहल से जिला डिप्टी कलेक्टर एवम जिला प्रशासनिक अधिकारियों की टीम और जनपद पंचायत रामानुजनगर से लेखापाल श्री रामधनी चक्रधारी के सहयोग से विकास खण्ड स्तरीय जन संवाद शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं एवम मांगों को लेकर काफी जनसंख्या में ग्रामीणों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में आवेदन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से राशन कार्ड बनाने,सड़क निर्माण , आंगनबाड़ी केंद्र, मछली पालन, बिजली, पानी जैसे विभिन्न प्रकार से मांगों को लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया/ शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग एवम् मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,कृषि विस्तार अधिकारी श्री ललित सिंह , पटवारी श्री शालिक राम , सरपंच श्री मनोज सिंह, उपसरपंच श्री पूरन राम प्रजापति सचिव श्री बनवारी लाल साहू , रोजगार सचिव श्री रामप्रताप ,कामता प्रसाद प्रजापति, राजलाल प्रजापति, भज्जू सिंह,रामसाय सिंह, नन्दलाल प्रजापति, भुजेश प्रजापति,मदनराम राजवाड़े,बुधराम सिंह, रामबिलास राजवाड़े, झनक राम प्रजापति एवम भरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे/