कोरिया पुलिस द्वारा खड़गवां के पोंडीडीह में निजात के माध्यम से नारकोटिक्स एवं ड्रग्स जैसे नशा को लेकर जागरूपता अभियान का किया आयोजन

( इंजी आदित्य उदय संवाददाता द्वारा)
खड़गवां कोरिया/ छत्तीसगढ़/GCG NEWS /15 सितंबर 2021, जिले के दक्षिणी जनजाति बाहुल्य इलाका खड़गवां तहसील मुख्यालय के पोंडीडीह स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के आडीटोरियम में कोरिया पुलिस द्वारा “निजात” के नाम पर जिले के भीतर नारकोटिक्स एवं ड्रग्स के खिलाफ जागरूपता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस नशा मुक्त जागरूपता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में हर वर्ग के जन प्रतिनिधि व मुखिया इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही साथ स्थानीय राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिकित्साधिकारी सहित स्थानीय थाना प्रभारी श्री विजयसिंह तथा पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, गोंडवाना की ओर से डॉ एल एस उदय, कांग्रेस सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव, तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित कई बुद्धजीवी वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक संतोषसिंह ने आसन्दी से कहा – कि आज समाज में हर दसवां व्यक्ति कोई न कोई नशे से ग्रसित है। जिससे देश व समाज में नशा तेजी से बढ़ रही है। जो गंभीर चिंता का विषय है। इस प्रकार से सामाजिक सोंच रखने वाले व्यक्तित्व तथा एक पहला पुलिस अफसर हैं। जिनके द्वारा जिले का कमान संभालते ही जिले के भीतर अवैध नशे के कारोबारी इन दिनों भूमिगत हो गये हैं।वहीं कोरिया पुलिस दो माह के भीतर 2 करोड़ 72 लाख रुपए का नशा से जुड़े पदार्थो को पकड़ा जो एक कीर्तिमान से कम नहीं है। और सर्वाधिक मायने इस बात की है, कि जिले के अंदर इन दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार नशे के कारोबारियों की धरपकड़ से ऐसे लोग दहशत में हैं।तथा जिले में काफी शान्ति है। वहीं नशे के आदी हो चुके कई परिवारों की घर भी बिखरने से बच गई। इस अभियान से जिले के पुलिस अधीक्षक के सराहनीय कार्यो के प्रति जिला के महिलाओं द्वारा भी सम्मान किया जा चुका है। वैसे तो देश प्रदेस का शौभाग्य है कि ऐसे पुलिस अफसर जो सुपर पावर देश अमेरिका के हाथो जो उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित होंगे।