कोरिया वन मंडल के खड़गवां परिक्षेत्र के वनकर्मियों द्वारा नियम विरुद्ध रिजर्व वनभूमि का नक्शा काट देना तथा जंगल भूमि पर कब्जा दिलवाने जैसे मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने वन मंत्रालय सचिव के पास जताई आपति।
कोरिया वन मंडल के खड़गवां परिक्षेत्र के वनकर्मियों द्वारा नियम विरुद्ध रिजर्व वनभूमि का नक्शा काट देना तथा जंगल भूमि पर कब्जा दिलवाने जैसे मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने वन मंत्रालय सचिव के पास जताई आपति।
मजहर इकबाल प्रतिनिधि रायपुर द्वारा ”
ब्रेकिंग
रायपुर/GCG NEWS 26 अगस्त 2021, आज छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय अपने एक दिवसीय दौरे में सर्व प्रथम राजभवन पहुंचकर प्रदेश की उतरी इलाका कोरिया जिला जो पांचवी अनुसूची 244(1) के तहत आती है। जिस क्षेत्रो की कई मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ राज्य स्थित राजभवन रायपुर में पहुंच कर डॉ एल एस उदय ने महामहिम राज्यपाल के नाम 5वीं अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध तरीके से वनभूमि बाहरी लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर तथा आदिवासियों की भूमि को छलकपट कर प्रतिबंध के बाद भी भूमि हड़प लेने जैसे विषयों पर डॉ उदय ने राजभवन में एक घ्यानाकर्षण पत्र सौपा। तथा सूचना के अधिकार के तहत राज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति को भेजे जाने वाली वार्षिक प्रतिवेदन संबंधी जानकारी डॉ एल एस उदय राजभवन से मांगा था। आदिवासियों के हितों की संवर्धन करने वाली राजभवन के जन सूचना अधिकारी को यह पता नहीं, कि वार्षिक प्रतिवेदन कौन जारी करता है। जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ आदिम जाति मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा गया था। कि आवेदक को आपके विभाग द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन दी जावे। विडंबना तब हुई जब आदिम जाति मंत्रालय के अवर सचिव निर्मलकर ने कहा की हम प्रशासकीय प्रतिवेदन दे सकते हैं। वार्षिक प्रतिवेदन नहीं।चूंकि पांचवी अनुसूचित क्षेत्रो की राष्ट्रपति को भेजी जाने वाली वार्षिक प्रतिवेदन जारी करने का अधिकार राज्यपाल को है। न कि राज्य के मंत्रीमंडल को। राज्य सरकार केवल प्रशासकीय प्रतिवेदन ही जारी करती है। आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पार्टी महामंत्री द्वारा अपने एक दिवसीय रायपुर दौरा के दौरान नया रायपुर स्थित मंत्रालय में वन विभाग के सचिव प्रेम कुमार से उजड़ते वन भूमि तथा कैम्फा से जुड़े कई अन्य विषयों पर वन मंत्रालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय ने चर्चा किया। तथा कोरिया जिले के खड़गवां वन परिक्षेत्र के बेलबहरा स्थित रिजर्व वनभूमि को एक परिक्षेत्र रक्षक देवाडांड निवासी द्वारा जंगल भूमि का नक्शा काट कर कब्जा दिलवाने जैसे विषयों पर गंभीरता के साथ चर्चा किया। सूत्रों की मानें तो 3 लोगों को कक्ष क्रमांक 617 में कब्जा करवाने की मंशा से लॉक डाऊन के समय में 15 जनवरी 2021 को रिजर्व वनभूमि स्थित परिक्षेत्र बेलबहरा का नक्शा काट कर उक्त वन रक्षक ने दिया है। जिस विषय पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पार्टी महामंत्री गंभीरता से लेते हुये मंत्रालय स्थित वनविभाग के प्रमुख सचिव प्रेमकुमार से मिला और मामले की जांच की मांग किया है। इस दौरान उन्होनें कहा है कि वन एवं पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय ने कोरिया जिले के देवाडांड परिक्षेत्र के रिजर्व वन भूमि कक्ष क्रमांक 620 में अवैध बसाहट और 624 में कैम्फामद के तहत वृक्षारोपण जो 4 साल में बंजर हो जाने जैसी मुद्दे पर उन्होने कहा आप लिखित में दीजिये कार्यवाही की जावेगी।