REPORT BY- GCG NEWS
कोरिया 09 मार्च 2020 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के तहत कक्षा 6वी में प्रवेष हेतु प्रवेष परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 16 मार्च तक अपना दावा आपत्ति कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले में वर्श 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 5 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 1 सीट निर्धारित है।
Post Views: 249