कोरिया जिले में राष्ट्रीय इंडिजिनियस समन्वय समिति के राष्ट्रीय सचिव तरुण नेताम ने ट्राईबल धर्म लिखने का किया आव्हान

कोरिया,छत्तीसगढ़, 21 नवम्बर

(GCG NEWS )राज्य के भीतर आगामी जनगणना को लेकर आदिवासी समुदाय एकजुट होने के लिए जगह जगह बैठकें जारी है।सूत्रों के अनुसार बीते दशक में देश के भीतर आदिवासी समुदाय की ओर से जनगणना में सवर्ण अधिकारियों ने जान बूझकर अधिकाश: जनगणना के समय आदिवासियों के कथन के मुताबिक न लिख कर उनके धर्म कोड के जगह में हिन्दू धर्म लिख दिये जाने पर कडी आपति दर्ज करते हुए राष्ट्रीय इंडीजिनियस समन्वय समिति के राष्ट्रिय सचिव इंजिनीयर तरुण नेताम ने कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित एक बैठक के आसन्दी से  बोलते कहा है कि हम कोड की बात नहीं करते बल्कि एक कालम चाहिये ।