कम्पाइन में गेहूँ काटते वक्त लगी आग

कम्पाइन से गेहूं काटते वक्त लगी आग।
(बृजेश गोंड ब्यूरो चीफ देवरिया)
(GCG NEWS)

गोपालगंज बिहार : दिनांक 19/04/2021 को भोरे प्रखंड के ग्राम भोपतपुरा से पूर्व के तरफ कम्पाइन से गेहू के कटाई चल रही थी कुछ देर बाद कम्पाइन से आग निकडने लगी तो ड्राइवर ने कम्पाइन लेकर पश्चिम दिशा की तरफ भागने लगा उसी वक्त कम्पाइन से एक गेहूँ के खेत मे चिंगारी गीर गई तो वही आग पकड ली। वही पश्चिम के तरफ से हवा तेज रफतार मे चल रही थी। गेहूँ के खेत मे चिंगारी गिरने से तकरीबन 6 बिगहा जल कर राख हो गई जिन किसानों को खेत जला है उन लोगो को रो रो कर बुरा हाल हो गयी है।