28 फरवरी 2021 को कचारगढ़ में आयोजित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पार्टी बैठक आगामी आदेश तक निरस्त – पार्टी महामंत्री डॉ उदय ।

रायपुर (छत्तीसगढ़ (GCG NEWS) 25 फरवरी 2021

सूत्रों की मानें, तो महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत जिला गोंदिया स्थित साल्हेकसा व दरेकसा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंड आदिवासियों की पवित्र तिर्थाठन स्थल में यह कार्यक्रम होना था। गौरतलब राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के कुछ हल्कों में कोरोना की बढ़ते दौर को देखते हुए स्थानीय महाराष्ट्र सरकार की ओर से बहरहाल इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने की जानकारी है। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होना था। इस संबंध में पार्टी की ओर से हालात को देखते हुए पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय ने एक प्रेस नोट के सहारे गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज को बताया है कि  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आयोजित बैठक को आगामी आदेश तक के  रद्द कर दिया गया है।

06:57