(कृष्ण कुमार कोराम ब्यूरो चीफ द्वारा)
कोरिया छत्तीसगढ़ 1 जनवरी 2025, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला इकाई कोरिया के तत्वाधान में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को लेकर कही गई वक्तव्य के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय कोरिया में एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रेमाबाग से रैली प्रदर्शन करते हुए कुमार चौक में जाकर धरना तथा आम सभा में बदल गया।

आयोजित कार्यक्रम में शामिल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय ने सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी संजय सिंह कमरों तथा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति सहित सभा में उपस्थित प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सता हांकने वाले लोग लोक आस्था एवं जनभावनाओं का कदर नहीं कर पा रहे हैं। डॉ उदय ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है, दुर्भाग्य है कि संविधान निर्माता कहलाने वाले बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को देश चलाने वाले ओहदेदार केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा लोक सदन में वक्तव्य देकर अपमानित किया गया, जिसका हमारी पार्टी तीव्र भर्त्सना करती है। डॉ उदय ने कहा भाजपा अपनी संवैधानिक और नैतिक दोनों ही तरह के अधिकारों को खो दिया है, और धूर्तता की राजनीति करना चाहती है। आज भाजपा की अलोक तांत्रिक और धर्मांधता ताकतों की चेहरे खोदे जाएं, तो इस काले दिन के बाद जब गोंडवाना की सूरज निकलेगा तो इनके चेहरों को अच्छी तरह उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार कर सतारूढ़ भाजपा सरकार देश की साख को आग में झोंक दिया है। जिससे देश के मूलनिवासियों की सीधी सी बात को पेंचदार बना लेती है। डॉ उदय ने कहा पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में आजादी के 76 वर्षों के बाद भी विडंबना है, कि राज्यपाल को आदिवासियों के हितों की संरक्षण के लिए ऐसे हलकों में इनका प्रशासन और नियंत्रण दिलाने के लिए विशेषाधिकार नहीं मिल पाया। लिहाजा पांचवीं अनुसूची की पैरा (5) 1 का सीधे उलंघन हो रहा है, वहीं अनुच्छेद 13 (3) (क) का अनुपालन नहीं हो पा रहा है तथा सरकार की इनके जल जंगल और जमीन को नियम विरुद्ध छीन कर दमनकारी नीतियों से आदिवासियों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। जिसका हम विरोध करते हैं।

धरना प्रदर्शन में पहुंचे पार्टी के प्रदेश महासचिव डी एल भास्कर, पार्टी जिला अध्यक्ष राजाराम जाता, सूर्यप्रताप सिंह नेताम ने संबोधित किया। इस एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरोजिनी सिंह मरकाम, रघुनाथ पोया, स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार आयाम, गोपाल सिंह कमरों, मरकाम मीडिया प्रभारी, रमेश सिंह टेकाम, सहित सैकड़ों पार्टी पदाधि कारियों ने हिस्सा लिया।