नाबालिक छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं सर्व आदिवासी समाज हुआ लामबंद, कोरिया पुलिस आरोपी का शीघ्र करेगी गिरफ्तारी, पीड़िता की गर्भपात संबंधी तथ्यों का जांच की उठी मांग।

                कु सुशीला मरकाम संवाददाता द्वारा

कोरिया,छत्तीसगढ़ गोंडवाना उदय /GCG न्यूज, 4 अगस्त 2024, जैसा कि कोरिया जिला स्थित ग्राम तामडांड जहां की एक 14 वर्षीया गरीब आदिवासी स्कूली छात्रा जिसके साथ एक अपराधी किस्म का अधेड़ व्यक्ति समयलाल कुर्रे द्वारा दुष्कर्म किए जानें का घटना उजागर हुआ है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी समयलाल फरार हो गया है। लिहाजा जिस घटना में पीड़ित छात्रा 3 माह का गर्भवती हो गई। जिस घटना की जानकारी मिलते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए 16 अगस्त को जिला मुख्यालय कोरिया में आंदोलन की चेतावनी दिया था। जिस संबंध में बीते दिनों 3 अगस्त को कोरिया जिला उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह एवं एस डी ओ पी राकेश कुमार साहू के बीच घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा हुआ। जिस दौरान एक अहम सवाल पीड़िता के कोख में 4 माह से उपर गर्भवती होने पर उसे बिना कोई मेडिकल बोर्ड की जांच के बगैर बाल कल्याण समिति कोरिया के एक महिला सदस्य  द्वारा 28 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक अंबिकापुर ईलाज के नाम पर पीड़िता को भेजी थी, लिहाजा गर्भपात कराने जैसे सनसनी खेज घटना प्रकाश में आया है। जिस घटना की जानकारी मिलते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है और कहा है कि इस प्रकार से चोरी छिपे यदि गर्भपात का घटना हुआ है तो बिना मेडिकल बोर्ड के भ्रूण हत्या एवं गर्भपात जैसे घटना का भर्त्सना करते हैं। और  जिम्मेदार बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हैं।

उक्त दौरान कोरिया पुलिस अधिकारियों द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वस्थ किया कि अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। तब पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे द्वारा आयोजित 16 अगस्त का कार्यक्रम को अभी रद्द तो नहीं लेकिन पृथक से सूचना से प्रशासन को तलब किया जायेगा। तथा शीघ्र गिरफ्तार नहीं करने पर पार्टी का जन आंदोलन मुखर हो सकता है। इस दौरान मुख्यरूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इं संजय सिंह कमरों, जिलाध्यक्ष राजाराम जाता, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, कोरिया पार्टी मिडिया प्रभारी महंत सिंह मरकाम, कोरिया पार्टी पिछड़ा वर्ग का जिलाध्यक्ष यादव भी शामिल थे।

03:25