दुबई के एक शीर्ष अधिकारी ने कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर दिवाली पर्व पर एक सुरक्षा गाइड लाइन जारी किया है। शीर्ष अधिकारी ने यहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों से एवं निवासियों से आग्रह किया है कि वह इन नियमों का पालन करें ताकि देश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोका जा सके। शुक्रवार को प्रकाशित एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गल्फ न्यूज से बात करते हुए दुबई रिटेल रजिस्ट्रेशन के डायरेक्टर मोहम्मद फरास अयाकत ने प्रकाश के इस पर्व पर विविध समुदाय के लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का आनंद लेने के लिए में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। इसके साथ उत्सव में शामिल लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।