खड़गवां थाना क्षेत्रांतर्गत बहुचर्चित एक आदिवासी युवक का बीते 4 जून को क्रेशर में हुई मौत, क्रेशर संचालक द्वारा बिना अनुज्ञप्ति लापरवाही पूर्वक कार्य कराने पर हुआ मामला दर्ज, घटना को लेकर 4 सितंबर को गोंडवाना ने दिया था आंदोलन की चेतावनी।

(विशेष संवाददाता द्वारा)

खड़गवां एमसीबी छत्तीसगढ़ मध्य गोंडवाना प्रक्षेत्र/30 अगस्त 2023, कथित खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनीता स्टोन क्रेशर में हुई एक आदिवासी श्रमिक आनंद कुमार नेताम उर्फ राजू जिसका क्रेशर मे फंस कर संदिग्ध मौत की बहुचर्चित मामला तकरीबन  2 माह 26 दिन तक मर्ग विवेचना में चल रहा था।

जिस संबंध में आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा एल एस उदय सिंह ने उक्त घटना में मृतक का पत्नि पीड़िता प्रेमलता नेताम तथा उनके परिजनों के साथ संबंधित थाना प्रभारी खड़गवां से मुलाकात कर जानकारी चाहा। इस दौरान संबंधित थाना इंचार्ज ने कहा कि कथित घटना में क्रेशर के संचालक विनोद जायसवाल से क्रेशर के संचालन से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज लगातार विनोद जायसवाल से लगातार मांग किया जा रहा था। जो मुझे मिल गया है, रिपोर्ट की एक प्रति मिल जायेगा। उसी दौरान तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह कह, कि खड़गवां गजमरवा पारा स्थित विनीता स्टोन क्रेशर जो 2012 से 2015 तक क्रेशर संचालन करने की अनुज्ञप्ति लिया है इसके पश्चात कोई अनुज्ञप्ति नहीं लिया गया है। संचालक विनोद जायसवाल द्वारा निहित प्रावधानों का अवहेलना करते हुए उपेक्षापूर्ण तरीके से लापरवाही पूर्वक कार्य कराने से श्रमिक आनंद कुमार की मौत हो गया। जिस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 A, 287 ताहि का अपराध घटित होने पर मामला कायम कर विवेचना में लेने की जानकारी दिया गया। और कहा न्यायोचित कार्यवाही की जावेगी।

सच्चाई तो यह है कि संबंधित स्टोन क्रेशर मशीन क्षेत्रीय विधायक मनेंद्रगढ़ के परिजनों से जुड़े होने के कारण भाजपा के कद्दावर नेताओं ने एफ आई आर की मुद्दे को लेकर खिलाफ जा रहे सियासी माहौल को भुनाने के लिए दांव चल चुके थे। लेकिन घटित घटना में हुई प्राथमिकी ने झुके हुए सिर को एक बार पुन: उठा दिया है।

अलबत्ता राजनीति का ठप्पा लग चुका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुचर्चित क्रेशर में हुई संदिग्ध मौत को लेकर तथा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज न होने पर बहरहाल 4 सितंबर 2023 को खड़गवां थाना का घेराव का ऐलान कर चुका था। फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन खड़गवां द्वारा विधिवत घटित घटना में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के परिजनों को रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध करा दिया है। घटित घटना में फरियादियों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया और दोषी तत्वों पर तत्परता से न्यायोचित कार्यवाही किया जावे।