सीधी जिला के बरमबाबा में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस को लेकर गोंडवाना महासभा सीधी द्वारा बैठक हुआ संपन्न, शहादत दिवस 18 सितंबर को लेकर व्यापक तैयारी जारी।

सुशीला सिंह मरकाम, ब्यूरो चीफ सीधी मध्य प्रदेश


सीधी मध्यप्रदेश, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया, 27 अगस्त 2023 , आज ज्ञान और संस्कृति का केन्द्र बड़ादेव पेनठाना बरम बाबा में राम मनोहर सिंह मरावी बड़ादेव संस्थापक के अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमे कार्यक्रम में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिसमें से महाबालेश्वर सिंह ओलको जिला अध्यक्ष गोंडवाना महासभा सीधी, इन्द्रभान सिंह पोर्ते जिला कोषाध्यक्ष सीधी, अनंत सिंह कुशरो संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष रीवा, अमोल सिंह उइके,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सीधी, पितम्बरसिंह ओलको, ब्लाक अध्यक्ष मझौली,महेंद्र सिंह उईके, मिशन प्रवक्ता सीधी,राम प्रताप सिंह यादव जी, सक्रिय समाज सेवी सीधी, राजमनी मौर्य, सक्रिय समाज सेवी सीधी, फुलेल सिंह सोरटिया,बीर सिंह कुशरो, लाल बहादुरसिंह कुशरो एवं सगा समाज के अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य, गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक राजा महाराजा शंकरशाह मरावी, एवं कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के बलिदान दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा किया गया एवं कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार करने संबंधी परिचर्चा किया गया।
जिस बैठक में अहम चर्चा सन् १८५७ के स्थिति में गोंडवाना साम्राज्य की सामाजिक ढांचा और सामाजिक व्यवस्था, प्रबंधन जैसे धार्मिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनैतिक दशा पर प्रकाश डालने तथा समाज के बुद्धि जीवियों से राय लेना। १९४७ आजादी के बाद से अब तक की सामाजिक ढांचा संबंधी परिचर्चा और शासन द्वारा प्रदत्त मौलिक हक अधिकारो के अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन के बाद भी सामाजिक दशा अच्छा न होना संबंधी मूल्यांकन करना वहीं सामाजिक प्रबंधन संरचना पर विचार किया गया एवं गोंड समाज का पुनः निर्माण हेतु पहल करना। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा काफी देर तक चिंतन मंथन के पश्चात उक्त सभी प्रस्ताव को लेकर कार्यक्रम में चर्चा और समर्थन करते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
कार्यक्रम मे अन्य समाज के सहभागियों का भागीदारी पर चर्चा किया गया, यद्यपि गोंड समाज महासभा केवल गोंड समाज का सामाजिक संगठनों मे से एक है। फिर भी देश के काल खंड और वातावरण के अनुसार गाव गोंढा के नियम के अनुकूल उस गाव में निवासरत परंपरगत मुलनिवासी समाज जो सभी देशवासी राजा महाराजा के बलिदान दिवस मना सकते हैं। गोंडवाना के मूलनिवासी विचार धारा तथा पारी कुपार लिंगों विचार धारा और अम्बेडकर विचार धारा जिसे लिंगों बाद और अम्बेडकर बाद कहते हैं। सभी देशवासियों के विचार धारा सुनने के पश्चात् जब एक मत होकर सामाजिक समन्वय बना कर गोंडवाना मूल निवासी विचार धारा नामक मिशन का उदय हो ऐसा हम सब को काम करना चाहिए। जो पूरे विश्व में विभिन्न नामो से चल रहे, सामाजिक संगठनों को एकीकृत करने मे सहायक होगा। एक सहमति से आयोजित कार्यक्रम 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को समय दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है। मंच संचालन इन्द्रभान सिंह पोर्ते कोषाध्यक्ष सीधी मोहन सिंह उइके, जिला सचिव सीधी अनंतसिंह कुशरो जी संभागीय कार्य वाहक अध्यक्ष रीवा।
कार्यक्रम का अध्यक्षता राममनोहर सिंह मरावी करेगें जो संस्थापक बड़ादेव पेन ठाना बरम बरमबाबा के संस्थापक हैं। इस सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोंडी गीत, संगीत, नृत्य करमा,शैला, अहिराई, लाठी खेल, बिरही ,बिरहा, कोल दहका इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम का संरक्षक एवं गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया के संरक्षक प्रतिनिधी महाबालेश्वर सिंह ओलको, जो जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा सीधी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हैं, जिनका इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही है। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारी सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

10:12