छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश/GONDWANA UDAY/26 अक्टूबर 2022, जिले के आदिवासी बहुसंख्यक इलाका तामिया ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया देखा गया कि दीपावली के दूसरे दिन गांव में खिरका का त्यौहार मनाया गया। यह खिरका का त्यौहार कई सालों से चलती आ रही एक परंपरा है। जो लोग अभी भी मना रहे हैं जिसमें ग्रामीणों द्वारा गांव में सभी के घरों से बैल गायों को एक जगह एकत्रित करके गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा की करते हैं। और सभी लोग इकट्ठे होकर सामूहिक पारंपरिक नृत्य नाच गाना भी किया जाता हैं। छोटे बच्चों द्वारा पटाखे फोड़े जाते हैं,और सभी को मिठाई बांटी जाती है। इन दीपावली के त्योहारों में गांव में सभी लोग एकत्रित होकर मनाते हैं, यह खिरका का त्यौहार तामिया छिंदी के आसपास के क्षेत्र मोहली माता खिरेटी खुलसन नागरी चोपना बीजोरी एवं क्षेत्र के सभी गांव में बड़े धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया गया है