जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के सचिव विनीता ठाकुर के द्वारा विभिन्न मदों में आए राशि का गबन किए जाने का हुआ खुलासा

जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के सचिव विनीता ठाकुर के द्वारा विभिन्न मदों से आए राशि का गबन किए जाने का हुआ खुलासा,

 

रामानुजनगर :29 जून 2022 GCG NEWS :जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के सचिव विनीता ठाकुर के द्वारा विभिन्न मदों से आए राशि का गबन किए जाने की हुआ खुलासा, दिनांक26/06/2022 दिन सोमवार सूरजपुर जिले के समस्त जनपदों के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम सभा आयोजित हुआ,जहां का पंचायत सचिव विनीता ठाकुर हैं, गांव के समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत का आय- व्यय लेखा- जोखा की जानकारी पूछा गया, मूलभूत से हमारे ग्राम पंचायत रामपुर में क्या-क्या काम हुआ है, तो सचिव ने बताया कि अभी 3 सालों से मूलभूत का कोई पैसा नहीं आ रहा है, और गांव की जनता ने समस्त राशि मदों की जानकारी पूछा गया,14 वित्त का राशि,15 वित्त का राशि, और मूलभूत का राशि, जो सचिव के द्वारा ग्राम की जनता को कोई जानकारी नहीं दिया गया, बार-बार पूछे जाने से ग्रामसभा छोड़कर फोन में व्यस्त रही उन्होंने कहा कि आ रहे हैं वही बताएंगे, जिसके विरोध में गांव के लोगों का कहना है कि सचिव तो आप हो तो फिर बताएंगे कौन हिसाब तो देना पड़ेगा गांव की लोगों को कहना है कि आप कहते हैं,मूलभूत का कोई पैसा नहीं आ रहा है,अभी जबकी RTI के माध्यम से उनके बिलों का साक्ष्य प्रमाण है,कि मूलभूत का पैसों से फर्जी तरीके से सरपंच का शील,साइन,चेक भरकर आहरण किया गया है, वह भी बिना प्रस्ताव का लोगों का कहना है,कि सचिव महीने में तीन से चार दिन ही पंचायत भवन में बैठती है, बाकी सारे काम उनके घर में ही होता है,गांव के लोगों का कहना है कि जनपद से इनका अधिकारियों से मिलीभगत है जो घर बैठे रामपुर गांव का काम कर लेती है जबकि शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचाना सचिव सरपंच का अहम जिम्मेदारी होता है, मगर भ्रष्टाचारी करने में कर्मचारी व अधिकारी क्षेत्र में लिप्त है, जो जांच का विषय है, आगे देखना यह है कि कोई अधिकारी आगे संज्ञान में लेते है या नहीं जिसका शिकायत कलेक्टर जिला सूरजपुर को लिखित रूप में रामपुर सरपंच प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह, एवं पंच जवाहिर सिंह मानसाय राम किशुन सिंह, देव लाल,राज कुमार,रवि देवागन, विजेंद्र कुमार,धनसाय, अनिल कुमार, के उपस्थित में ज्ञापन दिया गया, कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने किया जाएगा,

डी. पी. एस. मरकाम ✍️✍️✍️✍️✍️

18:46