कोरिया के पीपरबहरा खड़गवां में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर का जन्म दिवस के अवसर पर गोंडी गाथा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियो प्रोत्साहन राशि के साथ संविधान की पुस्तक देकर किया गया सम्मानित।

     (अमित कुमार उदय द्वारा)

खडगवां कोरिया छत्तीसगढ़ 15अप्रैल 2022,  जैसा कि गोंड विकास समिति कोरिया  एवं गोंडवाना उदय समाचार समूह की ओर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बे डकर का 131 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर गोंडवाना गोंडी गाथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो समाज में वेहद सराहनीय प्रस्तुति था।   विशेषकर गोंडवाना उदय समाचार समूह  तथा कोरिया गोंड विकास समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिस कार्यक्रम के संरक्षक एवं गोंडवाना उदय समाचार समूह के संस्थापक डॉ एल एस उदय जिन्होनें संविधान के निर्माता कहलाने वाले बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें उनके जीवन से सबको प्रेरणा लेने के प्रति उत्साहित किया।

साथ ही साथ पुरखो का 18 सौ वर्षो का  गोंडवाना एक साम्राज्य व्यवस्था था। जिन्होनें  कहा हमारा अपना एक इतिहास संस्कृति व भाषा था। जिससे आज समाज में अज्ञानता के कारण लोग मुंह मोड़ने लगे हैं। जिन्हें जोड़ने के लिए गोंडवाना के इतिहास से जुड़ा गोंडी गाथा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  जिस दौरान गोंडी गाथा के प्रतिभागी विजेता टीम को नगद प्रोत्साहन राशि के साथ संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। जो बिना किसी डर व भय, झिझक व उलझन के पढ़ सके। जिस संविधान से आज देश चलता है।  कार्यक्रम के संरक्षक डॉ एल एस उदय इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों से कहा कि  समाज के लिए जीओ, और एक उदेश्य बनाओ, तथा समाज के युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाईये,जिससे आने वाले पीढ़ी शिक्षित होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर सकें। तथा बाबा साहब के सपनों को साकार कर सके। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरुमाय सोनमती उरें जनपद पंचायत खडगवां तथा कार्यक्रम का संयोजक तिरु अमृत सिंह मराबी सरपंच पीपरबहरा के द्वारा समाज में बाबा साहब के जीवन से सबको प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत कोरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष तिरु रेणुका सिंह सहित कोया पुनेम गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार कमरो ने भी लोगो को संबोधित  किया। इस कार्यक्रम में गोंड समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद आयाम, सहित आयोजक मंडल प्रमुख सम्मल सिंह मरपच्ची, सूरज लाल मरकाम, विजय सिह उइके, शिव शंकर मरकाम, विजय सिंह नेताम, राज कुमार, उइके, रघुनाथ पोया, आशाराम मराबी,लोकपाल मराबी, विजय राज ओलाड़ी जल्के, गुरुज लाल नेटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोरिया, राम कुमार मराबी, प्रदेश प्रचार मंत्री  राधाकृष्ण पोरते भटगांव बरपारा, पुरषोतम मरकाम लक्ष्मीपुर,  सहित पार्वती मरपच्ची सूरजपुर, भूमका संघ के शिवदयाल सरुता, धर्मराज मरकाम बरदर, गुलाब कमरो   बूढ़ादेव ठाना कोड़ागी जिनका अहम योगदान था।