अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता को नर्वस और कम योग्यता वाला नेता बताया है। इस टिप्पणी से जहां भाजपा को राहुल पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। वहीं अब कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के सांसद के बचाव में उतर आए हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम इस तरह की टिप्पणी को तरजीह नहीं देते। वहीं तारिक अनवर ने कहा कि कुछ बैठकों में किसी का आकलन करना कठिन है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘क्या मैं विनम्रतापूर्वक एक प्रायोजित एजेंडा चलाने वाले मीडिया के कुछ अति उत्साही दोस्तों को याद दिला सकता हूं कि हम किसी पुस्तक में व्यक्ति के विचारों को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते हैं। अतीत में, एक नेता को लोगों और एजेंसियों द्वारा ‘मनोरोगी’ और ‘विभाजित करने वाला’ कहा गया था। हम इस तरह की टिप्पणियों को तरजीह नहीं देते हैं।