भरतपुर में रेत उत्खनन में विरोध करने पर 4 युवक गये जेल, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

    (संवाददाता द्वारा)

कोरिया/भरतपुर/17 जनवरी 2022, ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचौका में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध किया। जिस संबंध में कुछ ग्रामीनों का कहना है कि केंद्रीय सतारुढ पार्टी बीजेपी एवं छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा दबाव पूर्वक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जिससे रेत उत्खनन से जुडे एवं रेत परिवहन की मामला अब एक नया मोड़ ले लिया है। जैसा कि सम्बंधित रेत कंपनी के एक प्रतिनिधि द्वारा हमारे प्रतिनिधि द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा है कि रेत उत्खनन को लेकर जो सनसनी फैलाया जा रहा है।जो न्यायोचित नहीं है। चूंकि कोरोना के कारण यह 2021 की अवधि को 2022 तक की है जो लीज पर अनुबंधित है।

जैसा कि कुछ लोग ऐसे जानकारी से अनभिज्ञ हैं। और आपसी खींचतान कर विवाद का विषय बना दिया गया है। सवाल आज चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका संबंध रेत उत्खनन से नहीं है। जिस नजारिये से कुछ लोग देख रहे हैं। दुसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि कुछ भाजपा एवं कांग्रेस के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के द्वारा जबरदस्त थाना में दबाव करके इन 4 लड़के जिनमें आनंद बैगा पिता मुन्नाराम बैगा, वीरेश पिता रामप्रसाद गोड, दिनेश,पिता शंकर गोड, पुष्पेंद्र पांडे पितादीप नारायण पांडे, विजेंद्र शर्मा पिता रामदास शर्मा शामिल है।फिलहाल उक्त चारों युवकों की गिरफ्तारी का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाया है।