जेठ के बेटा और बहू ने पति के मौत के बाद नि:संतान वृद्ध सास को घर से खड़ेदा । पुलिस सहायता केंद्र पोंडी बचरा में मिला सहारा:-प्रशंशा

कोरिया पोंडी बचरा (GCG NEWS) 18 दिसंबर 2020 (  रामप्रताप साहू प्रतिनिधि ) समाज में मनुष्य अपने अधिकार की रक्षा की दावा तो हर कोई कर सकता है। अलबत्ता दूसरों के हक्क छीनने का अधिकार न किसी व्यक्ति को होता है, न ही किसी समाज को है।अमुमन ऐसे ही मामला कोरिया जिले के खड़गवां तहसील के अधीन ग्राम पंचायत पोंडी बचरा स्थित एक पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दरअसल यह एक पारिवारिक जीवन का मामला है।और इस प्रकार की घटना भी आये दिन गुजरते रहती है।सवाल यह घटना दिलचस्प और अहम इसलिये है । आमतौर पर हर किसी के जीवन में दमन और पीड़ा यथार्थ रूप से जेहन को नहीं भेद पाता। लिहाजा वर्तमान मानवीयता की इस दौर में आज भी मानवता जिन्दा है। ऐसी एक पारिवारिक घटना में जिले  के खड़गवां तहसील अन्तर्गत पोंडीबचरा निवासी इतवरिया पति स्व लछनधारी नाई 75 वर्षीया नि:संतान वृद्ध महिला को उसके ही जेठ के बेटा और बहू ने कड़कड़ाते ठड में घर से बाहर निकाल दिया।इस घटना दुखियारी इतवारिया बाई नाई अपनी पीड़ा और तकलीफ को लेकर जैसे ही स्थानीय पुलिस चौकी पोंडी बचरा में पहुंची। और अपनी पीड़ा को संबन्धित चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव को बताया। इस दौरान प्रभारी श्री यादव ने एक मिशाल पेश करते हुए । उस आशक्त असहाय वृध्द महिला जिसे उसके जेठ के बेटा और बहू ने निकाल दिया था। पुलिस चौकी के परिसर में एक टेन्ट में जगह दे दिया।जहां पर उक्त वृध्द महिला रह रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोगों ने चौकी प्रभारी की इस सराहनीय सेवा के लिया प्रशंशा व आभार जताया।

 

15:24