कोरिया जिले में बाल श्रमिक अपशिष्ट संग्राहक तथा भिक्षावृति से जुड़े बच्चों का 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगी सर्वेक्षण


कोरिया (GCG NEWS)15 दिसंबर 2020 महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के निर्देषानुसार जिले में बालश्रमिक, अपशिष्ट संग्रहण  भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं रेस्क्यू हेतु आज 15 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान चलाये जाने के संबध मे सर्वेक्षण कार्य हेतु टीम गठित करते हुए आवष्यक निर्देष भी दिये गये है। बाल श्रमिक, अपषिष्ट संग्रहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की दुर्दषा गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे बच्चे अपनी उत्तरजीविका, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियो का समाना करते है। इन बच्चों के आर्थिक, लैंगिक एवं अन्य प्रकार के शोषण के षिकार होने का गंभीर खतरा होता है। इसका उदेष्य ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जाडने का है। उन्होंने सर्वे के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिको से भिक्षावृत्ति तथा अपषिष्ट प्रदार्थो से होने वाली एवं बाल मजदूरी में लिप्त बच्चों को चिन्हांकित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के बच्चे की पहचान कर उन्हे संरक्षण प्रदान करने, षिक्षा एवं अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रषिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था सभी संबधित विभाग के समन्वय से किये जाने हेतु सर्वे कार्य किया जायेगा। यह अभियान श्रम विभाग, पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत स्तर, ग्राम पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ विभाग, चाइल्ड लाईन 1098, जिला बाल संरक्षण इकाई के समन्वय से चलाया जायेगा।