कोरिया जिले के खड़गवां पोंडीडीह निवासी गोंड समाज प्रमुख कांशीराम नेताम जो एक दिन पहले भतीजा चैतराम के नाम चल अचल संपत्ति को वासियत देकर अंतिम सांस लिया, ग्रामीणों ने जताया शोक।

(गोंडवाना छत्तीसगढ न्यूज द्वारा)

खड़गवां (कोरिया)छत्तीसगढ़  GCG NEWS/ 4 नवंबर 2021, जैसा कि खड़गवां जमीदारी काल के 1935 में जन्में कांशीराम जो 86 वर्षीय थे। जिनका अपना पैतृक गांव खड़गवां से सटा हुआ आंधीबर था। जो अच्छे खासे गोंड समाज के नेताम परिवार के सम्मानित व्यक्ति थे। जो दो भाईयों में बड़ा भाई स्व कांशीराम था। और छोटा भाई अवधराम वर्तमान में पोंडीडीह में ही रहते हैं। चूंकि कांशीराम समाज का एक पुराना मुखिया भी था। जिसके पीठ में ट्यूमर हो गया था। उनका छोटा भाई ही देख रेख करते थे।

दौनों भाईयों के बीच एकमात्र इकलौता  पुत्र चैतराम जिसे कांशी राम बहुत चाहता था। और दुनियां से बिदा होने के एक दिन पहले अपने हिस्से का सारी जायदाद को अपने भतीजा के नाम पर मंनेद्रगढ़ स्थित उप रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत होकर वासियत करवा दिया। और दूसरे दिन अपनी सारी जगह जमीन को सौप अंतिम सांस लिया। जैसा कि अब भूमि आन लाइन  जानकारी से पता चल रहा है कि हम दोनों भाईयों के बीच की कीमती संयुक्त खाते का भूमि जो बिलासपुर मुख्य मार्ग से सटा हुआ है, भूमि को जिसे बिना बताये दो प्लाट को जालसाजी कर किसी प्रभावशाली गैर जाति के व्यक्ति के नाम पर भूमि दिखा रहा है। जिस संबंध में भूमि मालिक अवधराम एवं पुत्र चैतराम ने कहा कि जब भूमि बिक्री हुआ है। गौरतलब संयुक्त खाता होने बाद भी रजिस्ट्री हुआ होता तो बुलाया जाता पर हमें नहीं बुलाया गया। और छोटा भाई अवधराम खातेदार द्वारा जब अपने बड़ा भाई काशीराम से पूछने पर भी उसने  कि बताया कि खड़गवां से एक पान्डे नाम का व्यक्ति और बरमपुर का  बबुआ मुझे कई जगह ले जाकर मेरा अंगूठा को जबरन धमकी देकर डबवाते थे।  घर वालों का यह भी कहना है कि कुछ दिनो पहले बरमपुर निवासी बबुआ नाम का व्यक्ति जो इसे अपने घर ले गया,और मारपीट कर भगा दिया था। दो दिन बाद घर पहुंचा। आने के बाद बीमार हो गया। जिसका सोनवानी के पास ईलाज करा रहा था। इसी बीच पूछने पर काशीराम ने बताया कि मैं जमीन किसी से नहीं बेचा हूँ। न मैं किसी से पैसा नहीं लिया हूँ। उसके खाते में भी कोई राशि जमा करना नहीं दिख रहा है। फिर दो प्लाट भूमि कैसे एक गैर जाति के  व्यक्ति के नाम पर भूमि परिवर्तित हो गया है । सच तो यह है कि फौत के पूर्व गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज की ओर से  कांशीराम नेताम से कैमरा के सामने पूछने पर भी जमीन बेचने से साफ इंकार किया था। उसके बाद सह खातेदार   छोटे भाई अवधराम से भी गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज की ओर से पूछने पर जमीन बेचने संबंधी कोई जानकारी नहीं है, बताया गया। गौरतलब अवधराम और स्व कांशीराम गोंड दोनो भाईयों की संयुक्त खाते की दो प्लाट भूमि अब आनलाइन एक गैर जाति के व्यक्ति के नाम पर दिख रहा है। इस बात की जानकारी पूछने पर सह खातेदार अवधराम और पुत्र चैतराम का कहना है कि अब लगता है कि हमारे साथ धोखाधडी हुआ है। अब हम पुलिस में मामला दर्ज करवा कर जांच करवायेंगे। उन्होनें इस घटना की जानकारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दी है।  जिस घटना की न्यायिक जांच न होने पर पार्टी की ओर से जनांदोलन की चेतावनी दी है।