कोरिया में मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री बघेल का दौरा कार्यक्रम

कोरिया  (GCG NEWS) शौर्य कुमार उदय ब्यूरो चीफ  09 दिसंबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल 11 एवं 12 दिसंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे तक गौठान का अवलोकन एवं मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे। तत्पष्चात दोपहर 12.40 बजे से 1.10 बजे तक ग्राम बसवाही में आयोजित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान का अवलोकन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में षामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम बसवाही से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम चेरवापारा स्थित कृशि महाविद्यालय पहुंचेंगे और यहां विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, षिलान्यास कार्यक्रम एवं आमसभा में षामिल होंगे। इसके बाद श्री बघेल दोपहर 2.45 बजे ग्राम छिंदडांड में धान खरीदी केंद्र का अवलोकन तथा किसानों से चर्चा करेंगे। अपरान्ह 3.20 से 4.30 बजे तक का समय स्थानीय विश्राम भवन में आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.50 बजे झुमका बोट क्लब बैकुण्ठपुर में फिष एक्वेरियम का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे। तत्पष्चात षाम 5.50 बजे के बाद का समय स्थानीय विश्राम भवन में आरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्थानीय विश्राम भवन में जिला अधिकारियों से चर्चा करेंगे। तत्पष्चात दोपहर 12.35 बजे चिरमिरी पहुंचकर उत्कृश्ट इंग्लिष मीडियम स्कूल नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा बलरामपुर जिले के लिए रवाना होंगे।

13:06