कोरिया छत्तीसगढ़ (GCG NEWS) सूत्रों के मुताबिक राज्य के उतरी हल्कों में बसे विशेष संरक्षित जनजाति बैगा आदिवासी जिनके द्वारा फिलहाल कोरिया जिले में खड़गवां तहसील के अन्तर्गत ग्राम रतनपुर में पीढ़ी से बसे बैगा जन जाति जो 1948-49 के मुताबिक आवेदको के दादा बेलका वल्द नावापरीहा बैगा धनुहार खसरा नंबर 105 कब्जा बताया जा रहा है।उक्त काबिज पुस्तैनी भूमि में बैगा जन जाति के लोग मकान बना रहे थे। कि ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार बीते 24 नवंबर को तड़के 2 बजे करीब खड़गवां तहसील का एक नायब तहसीलदार कहने वाला जो बिना पूर्व इतला के बैगा आदिवासियों के बस्ती में आकर धमकाने हुए, लाठी भांजने लगा। और मकान मालिक सोनसाय बैगा और रामू बैगा के मुताबिक धक्का मुक्की भी देने लगा कहने लगा।कहने लगा कि साले बैगा आदिवासी इतना पैसा कहाँ से लाये। नहीं जानते मै तहसीलदार हूँ। इस मकान को तोड़ो नही तो जेल में सड़वा दूँगा। साथ में एक पिकप गाड़ी मंगवाकर 2 ड्रम, गैती फावड़ा तथा वहां मजदूरो के लिये रखा जिसमें पांच हजार रुपए सोनसाय बैगा का कहना है कि कि रखा था सबको उठा कर ले गया। लोगों के मुताबमुताबिक उक्त नायब तहसीलदार जो पूर्व में आर आई था तब ग्राम चेर के अनु सूचित जाति के एक महिला से छेड़ छाड़ करने पर जेल का हवा खा चुका है।जिसे आदतन आपराधिक कृत्य का बताया गया है।जिसका आदिम जाति कल्याण थाना क्षेत्र कोरिया बैकुन्ठपुर में 114/2020 के तहत लज्जा भंग गाली गलौच का मामला पंजीबद्ध है। ग्रामीणो उक्त नायब तहसीलदार के विरुद्द मामला पजिबद्ध कर तत्काल हटाने की मांग किया है।नही जन आंदोलन की बात तक कही है।