टीकाकरण क्षेत्रों में सेंनीटाईजर का किया गया छिड़काव

मंने द्र ग ढ़/कोरिया/GCG NEWS/अरविंद सोनी 18 मई 2021जानकारी के मुताबिक   कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मनेंद्रगढ़ नयनतारा तोमर के निर्देशन में किए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम दिखने लगे हैं। नगर में कम से कम समय में अधिक से अधिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाकर संक्रमण को समाप्त करने के लिए स्प्रे पंपों का उपयोग किया जाकर सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव किया जा रहा है।

सैनेटाइजेशन कार्य में संलग्न मुमताज खान एवं विजय मिश्रा सफाई विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन में चलाये गए सैनेटाइजेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन केंद्र शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कट्ठा ड्रेस के साथ विभिन्ना रहवासी स्थल नदीपार वार्ड क्रमांक 21 , वार्ड क्रमांक 9 पेंड्रा दफाई, वार्ड 1पटेल वार्ड रेल्वे कालोनी मोहल्ला, सहित अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव कार्य किया गया।

कोविड सहायता केंद्रों में आनें वाले नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड चैक पोस्ट, शासकीय बालिका छात्रावास परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेंट्रल हॉस्पिटल के पास,वैक्सीनेशन सेंटर,में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया जिससे स्थलों को विसंक्रमित रहित किया जा सके।

04:06