(बृजेश गोंड ब्यूरो चीफ देवरिया)
(GCG NEWS)
देवरिया जिला : भाटपाररानी के अंतर्गत भिंगारी बाजार मे पूर्वांचल बैक पर आज 22/04/2021 को भीड लगी हुई है। अभी तक बैंक का गेट नही खुली है, ग्राममीणो का गेट पर भिड लगी हुई है। गौरतलब यहां पर कोई बैंक अधिकारी व पुलिस प्रशासन की पता नही है। भारत सरकार ने कोविड 19 के लेकर परेशान है, वही भिंगारी बाजार बैंक पर कोविड19 का धज्जियां उडायी जा रही है। यहा कुछ लोगो का कहना है कि, भिंगारी बैंक पर कई दिनो से भिड चल रही है, यहा कोई देखने वाले नही है, इस बैंक कि जिम्मेदारी बैंक कर्मी है या पुलिस प्रशासन।