कोरिया-(जी सीजी न्यूज) सूत्रो की मानें तो बीते दिनों 10 नवंबर को खड़गवां थाने के अन्तर्गत महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उधनापुर साप्ताहिक बाजार के समीप रहने वाली अक्सरहींन मरकाम 40 वर्षीया की ट्रेक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। स्थानीय लोगों का यह भी कहना उधनापुर निवासी जो एक दबंग श्रेणी का व्यक्ति है। जिसमें जिसका ट्रेक्टर में धान मिसाई की थ्रेशर फंसा था,जिस ट्रेक्टर को उसका चालक काफी तेज गति के साथ लापरवाही पूर्वक चला रहा था।कि अचानक दो मोटर साइकिल सहित एक आदिवासी महिला अक्सरहींन मरकाम बुरी तरह से उक्त ट्रेक्टर की चपेट में आ गई।
ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भाग रहा था, कि बहड़ौला निवासी इन्द्रपालसिंह मौके पर पहुंच कर उक्त ट्रेक्टर चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेक्टर मालिक ने उक्त आदिवासी असहाय महिला की दर्दनाक हादसा पर उसके द्वारा कुछ और दबंगो से मिलकर रिपोर्ट करने नहीं दिया। लोगो का का कहना है कि मृतक के मामले दबाने के लिये कुछ रकम थमा दिया। धौस पूर्वक लाश को जलवा दिया गया। इस घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में घोर आक्रोश है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना यह भी है यदि इस मामले में पीडितो को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन करेंगे।