कोरिया जिला के पोड़ी बचरा में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का शहादत दिवस हुआ संपन्न, जिला पंचायत सदस्य स्नेह उदय ने समाज के लोगों को एकजुट रहने का किया आव्हान।

पोड़ी बचरा कोरिया, 19 सितंबर 2025 ( रिमा सिंह पोरते संवाददाता द्वारा)जैसा कि गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की 168 वीं शहादत दिवस पोड़ी बचरा तहसील मुख्यालय के समीप आदिवासी भवन में आयोजित हुआ। जिस कार्यक्रम में पहुंचे गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप के संस्थापक संपादक डॉ एल एस उदय सिंह ने अपने आसंदी से कहा, कि हमारे पूर्वजों की वीरता से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा 18 सितंबर 1857 के क्रांति के समय गोंडवाना साम्राज्य के गढ़ा राज्य जबलपुर के राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने खुनो का बलिदान कर देश की आजादी में अहम योगदान दिये। लेकिन दुर्भाग्य है, कि राज कर रहे सत्ताधीशों ने कोई महत्व नहीं दिया। तथा देश के इतिहास में कलम के धुरंधरों ने कोई जगह नहीं दिया, जो क्रूर अंग्रेजों से भी निष्ठुर हो गए। उन्होंने कहा गढ़ा राज्य के पतन के बाद सारा गोंडवाना स्तब्ध हो गया। गोंडवाना साम्राज्य का दीपक भभक भभक कर बुझ गया। साथ ही साथ सता जाने के बाद गोंडवाना साम्राज्य का भाषा संस्कृति मिटने लगा। वहीं आजादी के बाद सबको भाषा वार राज्य मिला पर गोंडी भाषा के बाबजूद भी गोंडवाना नहीं मिला। और आज तक भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में दर्ज नहीं किया गया। जिस पीड़ा से आज भी समाज कराह रही है।

डॉ उदय ने अपने आसंदी से कहा, कि यह देश हमारा है, आज मिलों गुलाम भारत बन गया है जिसका हम समाप्ति चाहते हैं। उन्होंने समाज के लोगों को एक जुट होने की आव्हान किया। और कहा कि आज आप भूल भुलैया हैं। आज आदिवासी समाज में कोई नेतृत्व पनपने नहीं दिया गया। चाहे राजनीति क्षेत्र हो या सामाजिक संगठन का क्षेत्र हो जैसे फूट डालो और राज करो कि नीति चल रहा है। चारों तरफ भय भूख भ्रष्टाचार कुपोषण गरीबी बिना पैसों का कुछ नहीं होता। इसलिए समाज को स्वावलंबी समाज बनाने का आंदोलन करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल कोरिया जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता उदय ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह हैं कि हमारा अतीत कितना खूब सूरत था लेकिन आज आपके चेहरों से लगता है कि आपका वर्तमान कैसा है। उन्होंने कहा कि समाज से कोई बड़ा नहीं होता, हम भी नहीं। आज हम जिस, जिस बाप का खून हमारे रगो में दौड़ रहा है मां का दूध पीया है। जिस समाज ने तुम्हे गोदी में खिलाया है रोटी बेटी दिया है, मरने पर कंधा देगा, उस समाज आप सब कर्जदार हैं, उस कर्ज से मुक्त होना, हमारा पहला कर्तव्य है। इसलिए समाज का महत्व समझिए, अपने समाज को शिक्षित बनाने का योगदान दीजिए। समाज को नशा से मुक्त कीजिए। एक जुट रहिए।
इस कार्यक्रम में गोंड समुदाय के वरिष्ठ एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी सिंह ने भी सामाजिक चेतना लाने में जोर दिया। वहीं सर्व आदिवासी समाज के सेवानिवृत शिक्षक गनपत राम टोप्पो ने समाज में शिक्षा का महत्व एवं संवैधानिक मूल्यों का महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सर्वआदिवासी समाज के कोषाध्यक्ष जी एस पैकरा, सचिव विजय सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह खुरसेगा ने भी सभा को किया संबोधित। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा।