छिन्दवाड़ा,गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया 30/12 /2022 को पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हीरावाड़ी में गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के जनक दादा हीरा सिंह मरकाम के सपना और विचार को 2023 में कैसे साकार करना है? इस विषय पर आम जनता को विस्तृत जानकारी दिया गया तथा 8-1-2023 दिन रविवार स्थान ग्राम हीरावाड़ी रंगमंच में नुक्कड़ आम सभा का आयोजन प्रस्तावित है इस कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया। और आम जनता को हमारी संस्कृति परंपरा रीति रिवाज हक अधिकार को शासन प्रशासन से कैसे मांग करने तथा जल जंगल जमीन की रक्षा कैसे होगी । इस विषय पर विस्तृत जानकारी हमारे वक्ताओं के द्वारा दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुनील जी इरपाची ब्लॉक अध्यक्ष पांढुर्ना एवं विशेष अतिथि लक्ष्मण जी वाडीवा मोहखेड ब्लॉक अध्यक्ष रैलाश उइके मोहखेड ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कवरेती युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निलेश नरे सुनील कवरेती दीपचंद धुर्वे राजीव उइके अजीश नर्रे अजय उइके हरपलाल आहके देवराम कवरेती एवं ग्राम हीरा वाड़ी बिचवा तथा ग्राम चौरई से चल कर आए कुछ युवा शक्ति एवं आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम के विचार और सपनों को जन जन तक पहुंचाने वाले सच्चे सजग सिपाही बैठक में उपस्थित रहे।