छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोरिया में आदिवासी आरक्षण की मुद्दा गरमाया,1नवंबर राज्योत्सव का होगा वहिष्कार -विजय ठाकुर

   गोपाल सिंह कमरो प्रतिनिधि पटना द्वारा 

कोरिया छत्तीसगढ़ /GCG NEWS/ 30अक्टूबर 2022, प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों की 32 प्रतिशत आरक्षण की कटौती कर 20 प्रतिशत करने से प्रदेश बहुसंख्यक अदिवासी समुदाय व्यापक आक्रोश पैदा होते जा रहा है। यहां तक सरकार द्वारा प्रदेश भर के प्रत्येक जिलों में 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच राज्य महोत्सव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पूरी तरह से (बायकॉट) वहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

आज कोरिया जिला मुख्यालय के प्रेमाबाग में सर्व आदिवासी समुदाय की ओर से आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रेमाबाग में आदिवासी समाज के लोगों ने इक्कठा होकर सरकार को कोसा और कहा कि आदिवासी समुदाय के साथ सतारूढ़ सरकार चाहे भाजपा रहा हो या कांग्रेस का सरकार रहा हो, दोनों पार्टियों ने आदिवासीयों के साथ दगा बाजी किया है। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा है कि 2023 में आदिवासीयों की आरक्षण की कटौती जारी रहेगा तो दोनों पार्टियों को अदिवासी समुदाय किसी प्रकार से वोट नहीं करेगी। उक्त बातें सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख विजय सिंह ठाकुर ने अपने आसंदी से कहा है।