भरतपुर जिला (एमसीबी) मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चरखर के ग्रामीणों के द्वारा निस्तार जंगल की अवैध कटाई को लेकर वनरक्षक को सूचना देने पर 26/10/22 को घटना स्थल पर पहुंचकर सबंधित वन रक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट हुआ है कि जवाहर सिंह से वनरक्षक संजय श्रीवास्तव बीट गार्ड बेलगांव के द्वारा ग्राम पंचायत चरखर सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बयान लिया गया। जिस दौरान उन्होंने अपने बयान में जवाहर सिंह ने कहा कि पूर्व वनरक्षक अहिरवार के कहने पर अतिक्रमण कर रहा हूं। सच कहें, जंगल को ठूठ में बदलने वाले उक्त ग्रामीण का कहना है कि माह जून 2022 में उक्त वन रक्षक को 5000 रुपए देने की बात कबूला। वनरक्षक प्रकाश अहिरवार के द्वारा जवाहर सिंह को बिना कब्जा उक्त वन भूमि का नहीं करने के बाद भी वन भूमि का नक्शा काट कर दिया गया है। और कहा गया है कि आप जंगल उजाड़ लो, जितना उजाड़ सकते हो इसी तरह घटना कई लोगों के साथ उक्त पूर्व वनरक्षक प्रकाश अहिरवार के द्वारा वन भूमि पट्टा के नाम से पैसा वसूली करने का आरोप है।