28 दिसंबर को खड़गवां पोस्ट आफिस बंद कर्मचारी नदारत

कोरिया (GCG NEWS) 28 दिसंबर

जिले का तहसील मुख्यालय खड़गवां में संचालित एक सब पोस्ट आफिस की पोस्ट मास्टर की मनमानी से क्षेत्र वासी परेशान हैं ।लगातार यह डॉक की अव्यवस्था से तंग आ कर लोगो ने तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है।