कोरबा वन परिक्षेत्र पसान में हाथियों की विचरण से थर्राया इलाका। ग्राम पंचायत हरदेवा में सप्ताह भर के भीतर एक हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला।सैकडों घरों को किया नेस्तनाबूत- दहशत

GCG NEWS कोरबा  (14दिसंबर2020) जिले के अंदरुनी इलाकों के ग्राम पंचायत अड़सरा, पंडोपारा के बुद्धनी पंडो को 11 दिसंबर रात हाथियों नेे कुचल कर मार डाला। बीते 13 दिसंबर रात हरदेवा निवासी बुुद्धराम गोंड को वही हाथी ने फिर कुचल कर मार डाला। बीते साप्ताह भर के पहले इसी पंचायत के भीतर आश्रित ग्राम बर्रा निवासी घासीराम गोंड को कुचल कर मार डाला था।गरीब आदिवासियों की आसियाना को तोड़ना तो कमोबेश सैकडों की तादाद में है। खेत खलीहानो की धान को निगल जाना अलग मामला है। वैसे तो ग्राम बर्रा, सेंदूरगढ़,सेंहा,लैंगा,कारीमाटी जैसे जगहो में तीन दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड इन दिनों विचरण कर रहे हैं। उस हिसाब से वन विभाग के कर्मचारियो की संख्या काफी कम है।आज हरदेवा मे घटना स्थल पर कटघोरा के अनुभाग के एक महिला वन अधिकारी पहुची थी।जिन्होंने गॉव के लोगो को हरेक पंचायत में 4-4 लोगों की टीम बनाने की बात कही है। तथा जिन्हें वेतन के रूप में मानदेय मिलेगा। तथा हाथी वचाव के लिए मुनादी करवाने की बात कही है। इस अवसर पर स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य दीपक कुमार उदय सहित पंच सरपंच व जनप्रतिनिधि  मौजूद थे।