कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने सपरिवार लगाई दौड़, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

कोरिया 13 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के दो साल पूरा होने पर आज 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए कोरिया जिले में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।वर्चुअल मैराथन दौड़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री एस एन राठौर, एसडीएम भरतपुर श्री आरपी चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री राजन सिंह, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी श्री विल्सन बंसीयर सहित युवाओं ने छत्तीसगढ़ की प्रथम वर्चुअल मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस वर्चुअल मैराथन में प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में सहभागी बनने की अपील की गई। प्रतिभागियों ने घर, उद्यान, मैदान, सड़क आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ लगाई। प्रतिभागियों के वीडियो और फोटो को हैशटैग #RunWithChhattisgarh के साथ लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिससे ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा।