कोरबा (GCG NEWS) जिले के उतरी सरहदी इलाके में इन दिनों हाथी की कहर से लोग दहशत में अधिकांश ग्रामींण रतजगा करने को मजबूर हैं। जानकारी की माने तो आज रात करीब 7 बजे ग्राम बर्रा में गुस कर एक हाथी पालिहा गोंड नाम का एक जनजाति वर्ग का व्यक्ति को कुचल कुचल कर मार डाला। जिसके लाश को ग्रामीणो द्वारा हाथी के भय से झांकने तक का हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं। लोग गॉव में अलाव जला कर रात काट रहे हैं।गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज टीम की ओर से ऐसे प्रभावित हल्कों में लगातार हो रही हादसा को लेकर पल पल की खबर की जानकारी मे सबसे आगे है। और हाथियों से लगातार दूरी बनाने की अपील की जा रही है।