कोरिया में धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी प्रारंभ

कोरिया छत्तीसगढ (GCG NEWS) 1 दिसंबर 2020

प्रदेश के भीतर नए वर्ष की धान  की खरीदी को लेकर  सरकार काफी जगह जगह चौकसी तेज कर दी है।सूत्रों की माने तो बीते सालों में बिचौलियों द्वारा भोले भाले किसानो के भूमि पट्टों में धान बिक्री करने का नया रास्ता चुन लिये थे।पर अब बिचौलियों को यह मौका न मिले इसलिए जगह जगह अवैध धान आयात न हो।जिससे बेरिकेट बना दिया गया है।